Breaking News Barabanki

सर्प दंश से युवक गंभीर

Tuesday, July 17, 2018

दिलीप बिल्डिकान के निर्माण और अवैध काम को लेकर ग्रामीणों ने किया शिकायत।

दिलीप बिल्डिकान के निर्माण और अवैध काम को लेकर ग्रामीणों ने किया शिकायत।

हैदरगढ़, बाराबंकी।

दिलीप बिल्डिकान के अवैध कामो और सड़क निर्माण की अनियमितता को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज दीक्षित ने उपजिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की बात कही।

शिकायत करते हुई पंकज दीक्षित ने बताया कि दिलीप बिल्डिकन के द्वारा सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है।सड़क निर्माण में  गड़बड़ी सहित कंपनी द्वारा शहर में निर्माण के नाम पर मिट्टी बेची जा रही है और नगर के तालाबो को पटाई का ठेका लिया जा रहा है और खेतों को तालाब में तब्दील किया जा रहा है। रात में डंपर ये काम धड़ल्ले से करते है और चोरी करते हुए सड़क से निकली मिट्टी को ड्रायवरों द्वारा बेचा जा रहा है।नगर में पुलिया निर्माण हो रहा है इन्ही डंपरों की वजह से पुलिया टूटी जा रही है । नहर कालोनी के पास पिंकू सिंह के प्लाट पर 2000 डंपर और राणापुर में200 डंपर जावेद खान के प्लाट पर गिरकर तालाब को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए पाट दिया गया है। पुलिस प्रशासन और आरोप लगाते हुये कहा ही इनको खरीद रखा गया है जिसकी वजह से मिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। मजदूरों स्व 150 रुपया गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। उपजिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है। इस मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है।
Share:

अवैध स्कूलों के खिलाफ बीईओ ने कसा शिकंजा।

अवैध स्कूलों के खिलाफ बीईओ ने कसा शिकंजा।

 हैदरगढ़ बाराबंकी

 लगातार शासन के फरमान जारी होने के बाद भी अवैध स्कूलों के द्वारा स्कूल न बंद किए जाने पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी ने सुबेहा में कई अवैध स्कूलों और मान्यता से अधिक कक्षा संचालित करने वाले स्कूलों के खिलाफ मौके पर जाकर कार्यवाही करते हुए स्कूल बंद करते हुए बताया कि पहले भी ऐसे स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी की गई थी लेकिन सुधार ना होने पर शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुबेहा में बृजेश सिंह स्मारक पब्लिक स्कूल अल्पी का पुरवा, नेशनल पब्लिक स्कूल सुबेहा, सावित्री पब्लिक स्कूल सुबेहा, एसएमएस पब्लिक स्कूल सुबेहा, सुषमा देवी पब्लिक स्कूल सुबेहा को स्कूल बंद करने की नोटिस देते हुए बच्चों और अभिभावकों को अलग मान्यता प्राप्त स्कूल में नाम लिखाने की हिदायत दी तो वही गुरुकृपा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सुबेहा, एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा, बाबा रामफली शिक्षा निकेतन शिवराजपुर इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता से अधिक कक्षा के चलाने पर बच्चों को और अभिभावकों को अलग स्कूल में भेजने को कहा गया और मौके पर जाकर इन स्कूलों को बंद भी कराया गया । अवैध स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए  राम कुमार द्विवेदी का कहना है कि ऐसे ही आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी और क्षेत्र में अवैध स्कूलो पर रोक लगाई जाएगी।
Share:

Monday, July 16, 2018

100 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

100 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोठी, बाराबंकी। कोठी प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके तस्कर को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना कोठी क्षेत्र के शातिर तस्कर काफी दिनों से सक्रिय थे। कोठी प्रभारी निरीक्षक व उनके सहयोगी तस्करों को पकड़ने के लिये कई बार जाल बिछाया लेकिन हर बार उनको न कामयाबी नही मिली। लेकिन बीती शाम मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि नौबस्ता तालाब के पास एक तस्कर स्मैक लेकर खड़ा है और उसको बेचने के फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके पर थाना जैदपुर के कस्बा मेंहदीगंज निवासी इसराईल पुत्र अयूब को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से लगभग 100 ग्राम स्मैक मिली। प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करके तस्कर को जेल भेज दिया। 
Share:

संदिग्ध अवस्था में चौकीदार की मौत


संदिग्ध अवस्था में चौकीदार की मौत
✍✍
जैदपुर बाराबंकी। थाना जैदपुर अन्तर्गत बीती रात एक चौकीदार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना जैदपुर क्षेत्र के ग्राम न्यौछना निवासी दुखहरन रावत पुत्र स्व. भोंदू गांव का चौकीदार था और थाना जैदपुर में जाकर ड्यूटी करता था। बीती रात अचानक उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतक के बेटे बाबूलाल ने उक्त घटना की सूचना जैदपुर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के बेटे का कहना था कि उसके पिता पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है। जबकि प्रभारी निरीक्षक जैदपुर का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि चौकीदार की मौत कैसे हुई है। 

Share:

सर्पदंश से किसान की मौत, दो गम्भीर


सर्पदंश से किसान की मौत, दो गम्भीर

जहांगीराबाद बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद अन्तर्गत बीती रात खेत में काम करते समय एक किसान को जहरील सांप ने काट लिया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 8 बजे थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर मजरे मोहिद्दीपुर निवासी राजनाथ निषाद पुत्र लालपत अपनी पत्नी सरोज के साथ में पड़ोस के गांव चंदौली में अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। रोपाई करते समय राजनाथ को जहरीले सांप ने काट लिया। गम्भीर अवस्था में उसको लेकर घर के सदस्य जिला अस्पताल आये जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अछेछा निवासी संतराम पुत्र स्व. झरोखे को भी आज सुबह खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने काट लिया वहीं रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खालिजपुर निवासी रवि गौतम पुत्र किशेरी लाल को भी धान लगाते समय जहरीले सांप ने काट लिया। दोनो को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Share:

प्रबंधक ने बच्चों को बांटी ड्रेस


T
प्रबंधक ने बच्चों को बांटी ड्रेस
✍✍✍✍
कोठी, बाराबंकी। विकास खण्ड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय भिटौरा लखन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष पवन वर्मा ने अपने हाथ से बच्चों ड्रेस वितरण किया ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर एनपीआरसी गजराज वर्मा ने कहा प्रिय बच्चों शिक्षा पर जरूर ध्यान दें साफ सुथरा होकर समय से स्कूल आएं और अपने शिक्षकों को से सही ढंग से पेश आएं क्योंकि अच्छी शिक्षा से आप लोग आगे बढ़ सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आरिफ, सहायक अध्यापक हरगोविंद, और समाजसेवी शशि राज वर्मा एवं सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।

Share:

संदिग्ध अवस्था में किशोरी की जलकर मौत


संदिग्ध अवस्था में किशोरी की जलकर मौत

✍✍
बाराबंकी। कोतवाली देवा अन्तर्गत बीती शाम एक किशोरी की आग में जलकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी जबकि उसका भाई आग बुझाने के चक्कर में गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती शाम 7 बजे कोतवाली देवा क्षेत्र के ग्राम रहीमाबाद निवासी शिवबरन यादव की 16 वर्षीय पुत्री मनीषा यादव घर में खाना बनाते समय संदिग्ध अवस्था मे बुरी तरह से जल गयी। जिस समय घटना घटी उस समय घर पर कोई नही था। उसकी मां खेत में काम करने गयी थी जबकि छोटा भाई घर के बाहर दुकान पर बैठा था अपनी बहन की चीख पुकार सुनकर मासूम भाई जब उसको बचाने दौड़ा तो वह भी आग की चपेट में आ गया किसी तरह से ग्रामीणों ने मनीषा के शरीर को जलने से बचाने के बाद उसको गम्भीर अवस्था में लेकर सीएचसी देवा पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही मनीषा की मौत हो गयी। वैसे पुलिस ने इस घटना को हादसा मान रही है। प्रभारी निरीक्षक देवा का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी हकीकत सामने आयेगी। 

Share:

letest news

Support