Breaking News Barabanki

सर्प दंश से युवक गंभीर

Tuesday, July 17, 2018

अवैध स्कूलों के खिलाफ बीईओ ने कसा शिकंजा।

अवैध स्कूलों के खिलाफ बीईओ ने कसा शिकंजा।

 हैदरगढ़ बाराबंकी

 लगातार शासन के फरमान जारी होने के बाद भी अवैध स्कूलों के द्वारा स्कूल न बंद किए जाने पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी ने सुबेहा में कई अवैध स्कूलों और मान्यता से अधिक कक्षा संचालित करने वाले स्कूलों के खिलाफ मौके पर जाकर कार्यवाही करते हुए स्कूल बंद करते हुए बताया कि पहले भी ऐसे स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी की गई थी लेकिन सुधार ना होने पर शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुबेहा में बृजेश सिंह स्मारक पब्लिक स्कूल अल्पी का पुरवा, नेशनल पब्लिक स्कूल सुबेहा, सावित्री पब्लिक स्कूल सुबेहा, एसएमएस पब्लिक स्कूल सुबेहा, सुषमा देवी पब्लिक स्कूल सुबेहा को स्कूल बंद करने की नोटिस देते हुए बच्चों और अभिभावकों को अलग मान्यता प्राप्त स्कूल में नाम लिखाने की हिदायत दी तो वही गुरुकृपा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सुबेहा, एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा, बाबा रामफली शिक्षा निकेतन शिवराजपुर इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता से अधिक कक्षा के चलाने पर बच्चों को और अभिभावकों को अलग स्कूल में भेजने को कहा गया और मौके पर जाकर इन स्कूलों को बंद भी कराया गया । अवैध स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए  राम कुमार द्विवेदी का कहना है कि ऐसे ही आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी और क्षेत्र में अवैध स्कूलो पर रोक लगाई जाएगी।
Share:

letest news

Support