Breaking News Barabanki

सर्प दंश से युवक गंभीर

Tuesday, July 17, 2018

दिलीप बिल्डिकान के निर्माण और अवैध काम को लेकर ग्रामीणों ने किया शिकायत।

दिलीप बिल्डिकान के निर्माण और अवैध काम को लेकर ग्रामीणों ने किया शिकायत।

हैदरगढ़, बाराबंकी।

दिलीप बिल्डिकान के अवैध कामो और सड़क निर्माण की अनियमितता को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज दीक्षित ने उपजिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की बात कही।

शिकायत करते हुई पंकज दीक्षित ने बताया कि दिलीप बिल्डिकन के द्वारा सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है।सड़क निर्माण में  गड़बड़ी सहित कंपनी द्वारा शहर में निर्माण के नाम पर मिट्टी बेची जा रही है और नगर के तालाबो को पटाई का ठेका लिया जा रहा है और खेतों को तालाब में तब्दील किया जा रहा है। रात में डंपर ये काम धड़ल्ले से करते है और चोरी करते हुए सड़क से निकली मिट्टी को ड्रायवरों द्वारा बेचा जा रहा है।नगर में पुलिया निर्माण हो रहा है इन्ही डंपरों की वजह से पुलिया टूटी जा रही है । नहर कालोनी के पास पिंकू सिंह के प्लाट पर 2000 डंपर और राणापुर में200 डंपर जावेद खान के प्लाट पर गिरकर तालाब को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए पाट दिया गया है। पुलिस प्रशासन और आरोप लगाते हुये कहा ही इनको खरीद रखा गया है जिसकी वजह से मिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। मजदूरों स्व 150 रुपया गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। उपजिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है। इस मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है।
Share:

letest news

Support